पोखरा बाजार में अखिल भारतीय दंगल:बग्गा कलिया शरीफ और आशीष अयोध्या ने जीते मुख्य मुकाबले

9
Advertisement

बस्ती जिले के कप्तानगंज ब्लॉक स्थित पोखरा बाजार में अखिल भारतीय विशाल दंगल का आयोजन किया गया। इस दंगल में देश भर के नामी पहलवानों ने अपने दांव-पेंच का प्रदर्शन किया। मुख्य मुकाबलों में बग्गा कलिया शरीफ और आशीष अयोध्या ने जीत हासिल की। दंगल का आयोजन नितिन दास हनुमानगढ़ी की अगुवाई में हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में युवा और खेल प्रेमी मौजूद रहे।दंगल का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानंद मिश्रा ने मुख्य अतिथि के रूप में किया। उन्होंने बग्गा कलिया शरीफ और मनोज पहलवान दिल्ली के हाथ मिलवाकर उद्घाटन की रस्म पूरी की। इस अवसर पर मिश्रा ने कहा कि कुश्ती भारतीय संस्कृति और शौर्य की पहचान है, और ऐसे आयोजन युवाओं को नई दिशा प्रदान करते हैं।पहले मुख्य मुकाबले में बग्गा कलिया शरीफ ने मनोज पहलवान दिल्ली को चित कर दिया। उन्होंने अपनी मजबूत पकड़ और रणनीति का प्रदर्शन करते हुए यह जीत हासिल की। उनकी जीत पर दर्शकों ने तालियों और जयकारों से उनका उत्साह बढ़ाया।इसी क्रम में आशीष पहलवान अयोध्या ने भी अपने दमखम का प्रदर्शन किया। उन्होंने पहले रतेश गाजीपुर को हराया और फिर दूसरे मुकाबले में भी विपक्षी पहलवानों को अपनी फुर्ती और दांव-पेंच से मात दी। आशीष ने दो मुकाबले जीतकर दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया।अन्य मुकाबलों में फैसल गनी ने राजेश पहलवान को पराजित किया। अशोक दिल्ली, सोनू दिल्ली और बग्गा पहलवान ने भी अखाड़े में चुनौती पेश की। हर दांव के साथ खेल भावना और जीत की चाह ने दर्शकों के बीच रोमांच बनाए रखा।आयोजन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी उपनिरीक्षक (SI) अनिल कुमार और उनकी टीम ने संभाली। भारी भीड़ के बावजूद, पुलिस की सतर्कता के कारण सभी गतिविधियां शांतिपूर्वक संपन्न हुईं। अनिल कुमार ने बताया कि खेल आयोजनों में खिलाड़ियों और दर्शकों की सुरक्षा प्राथमिकता होती है, जिसे उनकी टीम ने सुनिश्चित किया।इस दंगल के आयोजकों में नितिन बाबा अयोध्या धाम, नियाज अहमद और मौलाना घनश्याम तिवारी सहित कई प्रमुख व्यक्ति शामिल थे।

यहां भी पढ़े:  चौक पुलिस ने मिशन शक्ति 5.0 के तहत किया जागरूक: स्कूल में महिला सुरक्षा, सशक्तिकरण पर कार्यक्रम आयोजित - Darahata(Nichlaul) News
Advertisement