पुरैना में विशाल भंडारा: रात्रि जागरण का आयोजन; 1500 श्रद्धालु हुए शामिल, भक्तिमय रहा माहौल – Khanpur malloh(Payagpur) News

5
Advertisement

जनपद बहराइच के विकासखंड विशेश्वरगंज अंतर्गत पुरैना बाजार में एक विशाल भंडारे और रात्रि जागरण का आयोजन किया गया। इस धार्मिक कार्यक्रम में आसपास के गांवों से लगभग 1500 से 2000 श्रद्धालु शामिल हुए, जिन्होंने श्रद्धा और भक्ति के साथ इसमें भाग लिया। आयोजन के दौरान श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। महिलाओं, पुरुषों और बच्चों सहित बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस भंडारे का मुख्य उद्देश्य धार्मिक आस्था को सुदृढ़ करना था, जिसमें सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रात्रि जागरण कार्यक्रम में भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया। स्थानीय भजन गायकों ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत किए, जिससे देर रात तक श्रद्धालु भक्ति रस में डूबे रहे। कार्यक्रम में देवी-देवताओं की आकर्षक झांकियां भी प्रस्तुत की गईं, जिन्होंने उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। कार्यक्रम स्थल को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। रंग-बिरंगी लाइटों से पूरा परिसर जगमगा उठा, जिससे एक दिव्य और भक्तिमय वातावरण निर्मित हुआ। आयोजन समिति के सदस्यों ने कार्यक्रम की व्यवस्था संभाली, जबकि सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे। स्थानीय युवाओं ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण सहयोग दिया। यह आयोजन शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था देखने को नहीं मिली। ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से इस कार्यक्रम को सफल बनाया, जिससे क्षेत्र में धार्मिक माहौल बना और लोगों में आपसी भाईचारे की भावना मजबूत हुई। सुबह आरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने सुख-समृद्धि की कामना की। स्थानीय लोगों ने ऐसे आयोजनों को सामाजिक एकता के लिए आवश्यक बताया।
यहां भी पढ़े:  इटवा में युवक की पेड़ से लटकी मिली लाश:ग्रामीणों ने देखा, बांसी से खाद लेने जाने को बोल कर निकला
Advertisement