भवानीगंज थानाध्यक्ष ने चौकीदारों संग की बैठक:रात्रि गश्त और शांति व्यवस्था बनाए रखने पर दिए निर्देश

9
Advertisement

बयारा डुमरियागंज। भवानीगंज थाना परिसर में शनिवार को थानाध्यक्ष बृजेश सिंह ने थाना क्षेत्र के सभी चौकीदारों के साथ एक आवश्यक बैठक की। इस दौरान उन्होंने रात्रि गश्त और शांति व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए थानाध्यक्ष बृजेश सिंह ने चौकीदारों से कहा कि वे रात में अपने-अपने गांवों का नियमित भ्रमण करते रहें। उन्होंने जोर दिया कि यदि उन्हें कोई भी संदिग्ध गतिविधि या गलत बात लगे, तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी जाए। थानाध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि इन निर्देशों का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में किसी भी अप्रिय घटना को रोकना है। उन्होंने विशेष रूप से चोरी जैसी वारदातों पर अंकुश लगाने और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने पर बल दिया। इस बैठक में शारदा यादव, रामसवारे, तुलसीराम, अनिल चौरसिया, राममिलन, गया प्रसाद, निर्मला, बड़काई, रामचंद्र और शंभू लाल सहित कई चौकीदार मौजूद रहे।
यहां भी पढ़े:  महिला से जमीन धोखाधड़ी, 8 लाख ठगे: एसपी के आदेश पर नानपारा में दो पर केस दर्ज - Nanpara Dehati(Nanpara) News
Advertisement