प्रधान जी के दावे-वादे: धानी ब्लॉक की कानापार पंचायत के प्रधान से खास बातचीत – Dhani(Maharajganj) News

6
Advertisement

दैनिक भास्कर संवाददाता महराजगंज जिले के धानी ब्लॉक की कानापार पंचायत के प्रधान संजय साहनी से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं। मैं संजय साहनी, ग्राम प्रधान, कानापार। जब से कानापार की जनता ने हमें प्रधान पद पर जिताया, तब से मैंने विकास कार्य किए हैं, जिनमें मनरेगा पार्क, मिडिल स्कूल से लेकर वीरेंद्र यादव के घर तक आरसीसी रोड, और कानापार में दो जगहों पर इंटरलॉकिंग, गुलरिया में, निर्भयपुर में, ऐसे कई जगहों पर मैंने कार्य कराया है। पंचायत भवन जो पूरी तरह से जर्जर हो चुका था, मैंने उसकी मरम्मत करवाकर उसे बेहतर बनाया। और अगर जनता ने मुझे पुनः अवसर दिया, तो मैं इससे भी अधिक विकास कार्य करने का प्रयास करूँगा। मैं आप सभी जनता का आभारी हूँ, जिन्होंने मुझे जिताया। पंचायत चुनाव के अपडेट के लिए दैनिक भास्कर से जुड़े रहें। डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं
यहां भी पढ़े:  छरदही के पास ट्रेलर ने बाइक को मारी टक्कर:तीन युवक गंभीर घायल, दो की हालत नाजुक
Advertisement