हिंसक जानवर ने बछिए का शिकार किया: चनैनी गांव के पास वन विभाग कर रहा जांच – Mirjapur Tilak(Nanpara) News

6
Advertisement

बहराइच के नवाबगंज थाना क्षेत्र के चनैनी गांव में एक हिंसक जानवर ने बछड़े का शिकार किया है। शनिवार को ग्रामीणों ने गांव के पूरब दिशा में स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास एक बाग में बछड़े के अवशेष देखे। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पुष्टि की कि बछड़ा किसी हिंसक जानवर का शिकार हुआ है। इस घटना से ग्रामीणों में काफी दहशत है। अब्दुल्लागंज रेंज अधिकारी पंकज कुमार साहू ने बताया कि अब्दुल्लागंज जंगल में चार-पांच तेंदुए मौजूद हैं। उन्होंने आशंका जताई कि संभवतः इन्हीं तेंदुओं ने बछड़े का शिकार किया होगा। हालांकि, ग्रामीणों की चिंता इस बात को लेकर अधिक है कि बछड़े के अवशेष उसी स्थान के आसपास मिले हैं जहां गुरुवार को एक बाघ देखा गया था। इस बाघ ने पहले भी दो लोगों को घायल किया था, जिससे ग्रामीणों में भय और बढ़ गया है। वन विभाग की टीम ने शाम को घटनास्थल का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से जानकारी जुटाई। टीम हिंसक जानवर से बचाव के लिए लोगों को जागरूक भी कर रही है।
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में 30 बीएलओ को शत-प्रतिशत पुनरीक्षण कार्य पर सम्मान:जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
Advertisement