मटेरा में बांग्लादेशी पीएम का पुतला फूंका गया: हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में लोगों ने किया प्रदर्शन – Risia(Bahraich) News

4
Advertisement

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में मटेरा में शनिवार शाम बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का पुतला फूंका गया। स्थानीय लोगों ने यह प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी व्यक्त की। प्रदर्शनकारियों ने पुतले को जूते की माला पहनाई और उसे बीच चौराहे पर जलाया। इस दौरान ‘बांग्लादेश मुर्दाबाद’, ‘बांग्लादेशी हिंदू सेफ हों’, ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ जैसे जोरदार नारे लगाए गए, जिससे पूरा चौराहा गूंज उठा। इस कार्यक्रम में डॉ. शिवेंद्र ठाकुर, अमरजीत सिंह, विष्णु साहू, वीरेंद्र राजा त्रिपाठी, विकास गोयल, विक्की यादव, आयुष अग्रवाल, अवधेश कुमार, पवन गोयल, आलोक अग्रवाल, ओमप्रकाश पांडे, माधुरी शरण पांडे, महेश कुमार गोयल, संजय कश्यप, सचिन ठाकुर और पंकज शर्मा सहित सैकड़ों क्षेत्रवासी शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश सरकार से हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को तुरंत रोकने की मांग की। उन्होंने बांग्लादेश के इस रवैये पर गहरी नाराजगी जताई। यह पुतला दहन कार्यक्रम मटेरा थाना क्षेत्र के मटेरा कस्बे में हुआ। थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रताप सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौजूद रहे।
यहां भी पढ़े:  जनकपुर भट्ठे के पास 5 फीट का अजगर मिला:ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग ने सुरक्षित जंगल में छोड़ा
Advertisement