Home उत्तर प्रदेश मल्हीपुर फीडर पर बकायेदारों के खिलाफ अभियान:बिजली विभाग ने ₹62 हजार वसूले,...

मल्हीपुर फीडर पर बकायेदारों के खिलाफ अभियान:बिजली विभाग ने ₹62 हजार वसूले, 10 कनेक्शन काटे

8

श्रावस्ती में बिजली विभाग ने उरलेहवा उपकेंद्र के मल्हीपुर फीडर पर शनिवार को बकायेदारों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया। इस दौरान विभाग ने कुल 62 हजार रुपए की वसूली की और दस बकायेदारों के बिजली कनेक्शन काट दिए। यह अभियान टीम लीडर राज कुमार पाल (टीजी 2) के नेतृत्व में आयोजित किया गया। इसमें दिलीप तिवारी, राजेश (मीटर रीडर), लाइनमैन रक्षाराम, लाइनमैन कौशल सिंह, मीटर रीडर अर्जुन, राजेश और विशाल कुमार सहित विभाग के कई अन्य अधिकारी व कर्मचारी शामिल थे। जिन दस बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए, वे लंबे समय से बिजली बिल का भुगतान नहीं कर रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान विद्युत चोरी और बकायेदारों के खिलाफ विभाग की सख्त नीति का हिस्सा है। इस अभियान का उद्देश्य उपभोक्ताओं को समय पर बिजली बिल जमा करने के लिए प्रेरित करना है। टीम लीडर राज कुमार पाल ने पुष्टि की कि क्षेत्र में बिजली आपूर्ति सुचारू रखने और बकायेदारों की संख्या कम करने के लिए ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे।

यहां भी पढ़े:  प्रधान प्रत्याशी रामतेज मिश्रा ने विकास का संकल्प लिया: कंछर में शिक्षा, जागरूकता और समस्याओं के त्वरित निस्तारण पर जोर - Visheshwarganj(Bahraich) News

WP Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com