बिजली कैंप में 1.20 लाख रुपये की वसूली:डुमरियागंज के तेनुआ में उपभोक्ताओं ने जमा किया बकाया

3
Advertisement

डुमरियागंज के तिलगड़िया विद्युत उपकेंद्र के तेनुआ गांव में शनिवार को एक बिजली कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान उपभोक्ताओं से 1 लाख 20 हजार रुपये का बकाया बिल जमा कराया गया। यह कैंप जेई आरिफ खान की अगुवाई में लगाया गया था। शिविर में उपभोक्ताओं की बिल संशोधन संबंधी समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया। टीम ने गांव का भ्रमण कर चोरी से बिजली का उपयोग करने वालों की भी जांच की और अधिक बकाया वाले उपभोक्ताओं से भुगतान की अपील की। सरकार द्वारा चलाई जा रही छूट योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं की भीड़ देखी गई। जेई ने बताया कि कुल 12 उपभोक्ताओं ने अपने बिजली के बिल का भुगतान किया। इस अवसर पर विभाग के सुशांत, संजय कुमार, राज कुमार, कादिर, मैनुद्दीन, तव्वाब और अशोक पाण्डेय सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
यहां भी पढ़े:  22वीं वाहिनी SSB ने चलाया स्वच्छता अभियान: 'स्वच्छता पखवाड़ा 2025' के तहत की परिसर की साफ-सफाई - Laxmipur Khurd(Nichlaul) News
Advertisement