ठूठीबारी पुलिस ने शनिवार को क्षेत्र के दुकानदारों और ग्रामीणों को ठंड व घने कोहरे के मद्देनजर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। थानाध्यक्ष नवनीत नागर के नेतृत्व में पुलिस टीम और एसएसबी ने बाजार सहित ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण किया। इस दौरान दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई और सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। पुलिस ने दुकानदारों को निर्देश दिए कि उनके सभी प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से चालू स्थिति में होने चाहिए। कैमरों का रुख दुकान के प्रवेश द्वार और आसपास के क्षेत्र की ओर रखने को कहा गया। वहीं, ग्रामीणों से अपील की गई कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के दिखाई देने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें। थानाध्यक्ष नागर ने बताया कि ठंड और कोहरे के कारण चोरी, छिनैती और अन्य आपराधिक घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है। ऐसी स्थिति में दुकानदारों और ग्रामीणों दोनों को सतर्क रहने की आवश्यकता है।
ठूठीबारी पुलिस ने ठंड-कोहरे में सुरक्षा के प्रति किया जागरूक: दुकानदारों को CCTV ठीक रखने, ग्रामीणों को संदिग्ध की सूचना देने की अपील – Bakuldiha(Nichlaul) News
ठूठीबारी पुलिस ने शनिवार को क्षेत्र के दुकानदारों और ग्रामीणों को ठंड व घने कोहरे के मद्देनजर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। थानाध्यक्ष नवनीत नागर के नेतृत्व में पुलिस टीम और एसएसबी ने बाजार सहित ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण किया। इस दौरान दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई और सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। पुलिस ने दुकानदारों को निर्देश दिए कि उनके सभी प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से चालू स्थिति में होने चाहिए। कैमरों का रुख दुकान के प्रवेश द्वार और आसपास के क्षेत्र की ओर रखने को कहा गया। वहीं, ग्रामीणों से अपील की गई कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के दिखाई देने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें। थानाध्यक्ष नागर ने बताया कि ठंड और कोहरे के कारण चोरी, छिनैती और अन्य आपराधिक घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है। ऐसी स्थिति में दुकानदारों और ग्रामीणों दोनों को सतर्क रहने की आवश्यकता है।








































