बलरामपुर | कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान 26 दिसंबर को चेकपोस्ट रामानुजगंज में सिद्धार्थ शंकर हालदार पंचायत सचिव ग्राम पंचायत विजयनगर जनपद पंचायत रामचंद्रपुर में ड्यूटी समय सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक अनुपस्थित पाए गए। पंचायत सचिव का उपरोक्त कृत्य कार्य के प्रति उनकी घोर लापरवाही, उदासीनता व स्वेच्छाचारिता को प्रदर्शित करता है। छग पंचायत सेवा (आचरण) नियम 1998 के नियम तीन (1)(2)(3) के विपरीत कदाचरण की श्रेणी में आता है। जिपं सीईओ ने सिद्धार्थ शंकर हालदार को उपरोक्त कृत्य के िलए छग पंचायत सेवा (अनुशासन और अपील) नियम 1999 के नियम 4 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।









































