भवानीगंज पुलिस ने ग्राम प्रहरियों संग की गोष्ठी:आगामी त्योहारों और शांति व्यवस्था पर दिए निर्देश

5
Advertisement

सिद्धार्थनगर के पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन के आदेश और अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार प्रसाद के निर्देशन में यह गोष्ठी आयोजित की गई। डुमरियागंज के क्षेत्राधिकारी बृजेश कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण में भवानीगंज थानाध्यक्ष ने थानाक्षेत्र के ग्राम प्रहरियों के साथ बैठक की। इसका मुख्य उद्देश्य आगामी त्योहारों के मद्देनजर शांति-व्यवस्था बनाए रखना था। गोष्ठी में सभी चौकीदारों को नियमित रूप से रात्रि गश्त करने के निर्देश दिए गए। उन्हें कहा गया कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वाहन के दिखने पर तुरंत थाना या 112 नंबर पर सूचना दें। साथ ही, गांव या मोहल्ले में बाहरी व्यक्तियों के ठहरने की जानकारी भी पुलिस को दें। ग्राम प्रहरियों को चोरी, झगड़ा, अवैध शराब, जुआ और नशा जैसी आपराधिक गतिविधियों की सूचना समय पर देने के लिए भी निर्देशित किया गया। उन्हें साइबर धोखाधड़ी के प्रति लोगों को जागरूक करने और ऐसी किसी घटना की जानकारी तुरंत पुलिस तक पहुंचाने को कहा गया। महिला एवं बाल सुरक्षा से जुड़े मामलों में तत्काल सूचना देने और किसी भी आपात स्थिति में पुलिस का पूरा सहयोग करने पर भी जोर दिया गया। इस बैठक का उद्देश्य ग्राम प्रहरियों से क्षेत्र की छोटी-बड़ी घटनाओं की जानकारी प्राप्त करना और सूचनाओं का त्वरित आदान-प्रदान सुनिश्चित करना था। इसमें ग्राम प्रहरियों को वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त महत्वपूर्ण आदेशों और निर्देशों से अवगत कराया गया।
यहां भी पढ़े:  प्रेम-प्रसंग में पति की हत्या, पत्नी और प्रेमी को उम्रकैद:बलरामपुर कोर्ट ने 12-12 हजार का लगाया जुर्माना
Advertisement