महराजगंज जनपद के नेपाल सीमा से सटा ठूठीबारी कस्बा एक बार फिर दशहरे के भव्य मेले के लिए सजकर तैयार हो रहा है। इस क्षेत्र में यह स्थान सबसे बड़े और आकर्षण का केंद्र माने जाने वाले मेले के लिए प्रसिद्ध है, जहां केवल स्थानीय नहीं, बल्कि पड़ोसी देश नेपाल से भी भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं।
आकर्षण का मुख्य केंद्र
दशहरे के आगमन के साथ ही पूरे ठूठीबारी कस्बे में तैयारियां जोरों पर हैं। जगह-जगह पंडाल सजाए जा रहे हैं और पूरे माहौल में धार्मिक उत्साह छाया हुआ है। इस बार पंडालों पर लगा ‘जय श्री राम’ का लाइट बैनर विशेष रूप से आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
दूर-दराज से पहुंचते हैं लोग
ठूठीबारी का मेला इसलिए भी खास है क्योंकि यह इस पूरे सीमावर्ती क्षेत्र का सबसे बड़ा मेला देखने का केंद्र है। आसपास के कई गांवों जैसे किशनपुर, रामनगर, धरमौली, चाटियां, तुरकहिया और यहां तक कि बरगदवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले डागरूपुर, सीहाभार, देवघट्टी समेत कई गांवों के लोग यहाँ आते हैं।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
मेले में उमड़ने वाली देश-विदेश की भीड़ को देखते हुए शासन-प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है ताकि मेले के दौरान किसी भी प्रकार की कोई बाधा या अप्रिय घटना उत्पन्न न हो। प्रशासन ने इस बड़े आयोजन को शांतिपूर्ण और सफल बनाने के लिए कमर कस ली है।