उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन क्लीन’ के तहत, सिद्धार्थनगर पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई की है। डॉ. अभिषेक महाजन, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर, के आदेश पर, प्रशांत कुमार प्रसाद, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर, के निर्देशन में, और विश्वजीत सौरयान, क्षेत्राधिकारी सदर (IPS), के कुशल पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई पूरी की गई।
आज, थाना कपिलवस्तु परिसर में थानाध्यक्ष *विपिन प्रकाश सिंह* की उपस्थिति में, नायब तहसीलदार नौगढ़ द्वारा *11 मोटरसाइकिल वाहनों* की नीलामी विधि सम्मत तरीके से कराई गई।
इस नीलामी से, जीएसटी सहित कुल *₹53,690/- (तिरेपन हजार छह सौ नब्बे रुपये)* का राजस्व प्राप्त हुआ है। इस धनराशि को जल्द ही राजकीय कोषागार में जमा कराया जाएगा। यह कदम अवैध रूप से जब्त और लंबे समय से खड़े वाहनों का निपटान करने और सरकारी राजस्व में वृद्धि करने की दिशा में एक प्रभावी प्रयास है।