सिद्धार्थनगर जनपद के भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी विरोधी अभियान के तहत कस्टम विभाग को आज एक बड़ी सफलता मिली है। खुनवां बॉर्डर पर गहन चेकिंग के दौरान, कस्टम अधिकारियों ने 14 किलो 376 ग्राम थाईलैंड निर्मित गांजा (मैरिजुआना) बरामद किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 14 करोड़ 37 लाख 60 हजार रुपये से अधिक आंकी गई है।
कस्टम अधिकारियों के अनुसार, यह गांजा बेहद चालाकी से छुपाया गया था। तस्करों ने इसे दो ‘मेड इन थाईलैंड’ इलेक्ट्रिक गीजर के पार्ट्स* के भीतर सफाई से छिपाकर रखा था।
यह मादक पदार्थ नेपाल की ओर से आ रही एक यात्री बस में बरामद किया गया, जो काठमांडू से दिल्ली जा रही थी।
कस्टम विभाग ने गांजा तस्करी के आरोप में *केरल निवासी दो व्यक्तियों — एहतेशाम और मोहम्मद राशिद* को गिरफ्तार किया है। शुरुआती पूछताछ में सामने आया है कि दोनों आरोपी थाईलैंड में कार्यरत थे और वहीं से यह गांजा लेकर आए थे।
इस घटना में एक गंभीर चूक भी सामने आई है कि यह प्रतिबंधित खेप पुलिस और एसएसबी की जांच से बचते हुए बस के माध्यम से भारत की सीमा तक पहुँच गई। हालांकि, कस्टम विभाग की सतर्कता से यह तस्करी का प्रयास विफल हो गया।
फिलहाल, जब्त गांजा के साथ दोनों गिरफ्तार आरोपियों को आगे की विधिक कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है। कस्टम विभाग अब इस अंतरराष्ट्रीय तस्करी रैकेट के अन्य लिंक्स की जांच में जुट गया है।