महराजगंज: अफवाहों पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने ड्रोन कंट्रोलर जमा कराए

0
Advertisement

महराजगंज जनपद के बरगदवा थाना क्षेत्र में बढ़ती अफवाहों और सुरक्षा कारणों को देखते हुए बरगदवा पुलिस ने एक बड़ा कदम उठाया है। शनिवार को थाना परिसर में क्षेत्र के सभी ड्रोन कैमरा संचालकों की एक विशेष बैठक आयोजित की गई, जिसके बाद उनके ड्रोन कंट्रोलर (रिमोट) पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर सुरक्षित जमा कर लिए हैं।

अफवाहों पर अंकुश लगाने का फैसला

यहां भी पढ़े:  सड़क के बीच बिजली पोल से टकराई बाइक: सिद्धार्थनगर में इलाज के दौरान दम तोड़ा, विभाग पर लापरवाही का आरोप

थानाध्यक्ष योगेंद्र कुमार ने बताया कि बीते दिनों क्षेत्र में ड्रोन कैमरों के इस्तेमाल को लेकर तरह-तरह की अफवाहें तेजी से फैल रही थीं। ग्रामीणों में इन अफवाहों के कारण भय और असमंजस का माहौल बन गया था। कई बार ड्रोन की उड़ान और आवाज को संदिग्ध गतिविधियों से जोड़कर देखा जाने लगा था।

थानाध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि इन अफवाहों पर अंकुश लगाने और आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ही यह अहम निर्णय लिया गया है।

यहां भी पढ़े:  बस्ती: रुधौली में सीओ ने दुर्गापूजा पंडालों का निरीक्षण किया..सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पुलिस बल के साथ किया पैदल गश्त

नियमानुसार वापस मिलेंगे कंट्रोलर

पुलिस ने सभी ड्रोन संचालकों को आश्वस्त किया है कि उनके कंट्रोलर थाने में पूरी तरह सुरक्षित रखे गए हैं।

संचालकों को निर्देश: बैठक में सभी संचालकों को ड्रोन के संचालन संबंधी नियमों और कानूनी प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी गई।

वापसी की प्रक्रिया: पुलिस ने कहा कि भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर और निर्धारित प्रक्रिया का पालन करने के बाद ही उन्हें उनके कंट्रोलर वापस कर दिए जाएंगे।

यहां भी पढ़े:  सिद्धार्थनगर: RSS पथ संचलन में बाधा डालने पर CO-SO पर गिरी गाज

पुलिस की इस पहल का ग्रामीणों ने स्वागत किया है और इसे क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक सराहनीय कदम बताया है।

Advertisement