इंडो-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ठूठीबारी पुलिस सतर्क हो गई है। थानाध्यक्ष महेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुरुवार रात कस्बे और आसपास के क्षेत्रों में पैदल गश्त की। इस दौरान पुलिस ने लोगों से जनसंवाद कर संदिग्ध गतिविधियों या व्यक्तियों की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की, ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके। थानाध्यक्ष महेंद्र मिश्रा ने बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने दुकानदारों, राहगीरों और स्थानीय नागरिकों से पुलिस का सहयोग करने की अपील की। पुलिस टीम ने भीड़भाड़ वाले इलाकों, बस स्टैंड और मुख्य बाजार में भ्रमण कर सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया। गश्त दल में उपनिरीक्षक, आरक्षी और महिला पुलिसकर्मी भी शामिल थे। पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट साझा न करने की भी अपील की। पुलिस ने यह भी बताया कि आगामी मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।
ठूठीबारी पुलिस ने पैदल गश्त कर किया जनसंवाद: संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचना देने की अपील – Bakuldiha(Nichlaul) News
इंडो-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ठूठीबारी पुलिस सतर्क हो गई है। थानाध्यक्ष महेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुरुवार रात कस्बे और आसपास के क्षेत्रों में पैदल गश्त की। इस दौरान पुलिस ने लोगों से जनसंवाद कर संदिग्ध गतिविधियों या व्यक्तियों की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की, ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके। थानाध्यक्ष महेंद्र मिश्रा ने बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने दुकानदारों, राहगीरों और स्थानीय नागरिकों से पुलिस का सहयोग करने की अपील की। पुलिस टीम ने भीड़भाड़ वाले इलाकों, बस स्टैंड और मुख्य बाजार में भ्रमण कर सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया। गश्त दल में उपनिरीक्षक, आरक्षी और महिला पुलिसकर्मी भी शामिल थे। पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट साझा न करने की भी अपील की। पुलिस ने यह भी बताया कि आगामी मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।









































