मोतीपुर में सड़क हादसे में महिला की मौत: SIR फॉर्म भरने जा रही थी, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर – Mihinpurwa Kasba(Motipur) News

4
Advertisement

मोतीपुर (बहराइच) में एक सड़क हादसे में 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई। महिला एसआईआर फॉर्म भरवाने के लिए अपने ससुराल जा रही थी, तभी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। यह घटना नानपारा-लखीमपुर मार्ग पर स्थित दीक्षित रेस्टोरेंट एवं ढाबा के पास हुई। जयरामपुरवा गांव निवासी रीमा पत्नी छोटकन अपने ससुराल केलापुरवा जा रही थीं। रास्ते में किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वह मुंह के बल गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं। गंभीर रूप से घायल रीमा को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक महिला की पहचान 35 वर्षीय रीमा के रूप में हुई है। उनके पति छोटकन बाहर रहकर मजदूरी करते हैं।
यहां भी पढ़े:  सड़क हादसे में उतरौला के युवक की मौत:लखनऊ में उपचार के दौरान तोड़ा दम; दूसरे का उपचार जारी
Advertisement