रमवापुर प्राथमिक विद्यालय में शौचालय, रसोई के दरवाजे गायब:बच्चों को बाहर जाना पड़ता, भोजन रखरखाव में परेशानी

2
Advertisement

ग्राम रमवापुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में शौचालय और रसोईघर के दरवाजे गायब होने से छात्रों और भोजन के रखरखाव में गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो गई हैं। बच्चों को शौच के लिए बाहर जाना पड़ता है, जबकि रसोई में बने भोजन की सुरक्षा भी प्रभावित हो रही है। विद्यालय के शौचालय का दरवाजा न होने के कारण छात्र-छात्राओं को खुले में शौच के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। इससे उन्हें काफी असुविधा और परेशानियों का सामना करना पड़ता है, खासकर लड़कियों के लिए यह स्थिति अधिक चुनौतीपूर्ण है। इसी तरह, रसोईघर में दरवाजा न होने से पकाए गए भोजन के रखरखाव में भारी दिक्कतें आ रही हैं। खुले रसोईघर के कारण कुत्ते और बिल्लियाँ आसानी से अंदर प्रवेश कर जाती हैं, जिससे भोजन की स्वच्छता और सुरक्षा पर खतरा मंडरा रहा है। ग्रामीणों और विद्यालय प्रबंधन ने प्रशासन से इन समस्याओं का तत्काल समाधान करने और शौचालयों व रसोईघर में दरवाजे लगवाने की मांग की है ताकि बच्चों को बेहतर सुविधाएँ मिल सकें और भोजन सुरक्षित रह सके।
यहां भी पढ़े:  बच्चियों को आत्मनिर्भरता के लिए प्रेरित किया: नवाबगंज में पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाया गया - Chaugorwa(Nanpara) News
Advertisement