हरदत्त नगर-जयलालपुरवा मार्ग पर बह रहा गंदा पानी:नालियां न होने से लोगों को आवागमन में परेशानी

4
Advertisement

श्रावस्ती जनपद के जमुनहा ब्लॉक क्षेत्र में हरदत्त नगर से जयलालपुरवा को जोड़ने वाला संपर्क मार्ग आज भी नालियों की सुविधा से वंचित है। नालियों का निर्माण न होने के कारण घरों से निकलने वाला गंदा पानी सीधे सड़क पर बह रहा है, जिससे स्थानीय निवासियों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर लगातार गंदा पानी जमा रहने से राहगीरों को आवागमन में दिक्कत होती है। विशेषकर स्कूली बच्चों को इस समस्या के कारण सबसे अधिक परेशानी झेलनी पड़ती है। बरसात के दिनों में स्थिति और भी खराब हो जाती है, जब सड़क पर फिसलन और गंदगी बढ़ जाती है। इससे दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है और लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। इस गंभीर समस्या को लेकर स्थानीय निवासी रईस अहमद, शमीम, गुड्डू, सलीम और नसीर ने प्रशासन से जल्द से जल्द नाली निर्माण कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाना चाहिए।

यहां भी पढ़े:  बलरामपुर में किसान संघ ने डीएम को सौंपा ज्ञापन:सेमरी-शिवपुरा मार्ग पर पुल निर्माण सहित कई मांगों के समाधान की मांग
Advertisement