डीएम ने ईवीएम-वीवीपैट वेयरहाउस का निरीक्षण किया:त्रैमासिक समीक्षा के दौरान सीसीटीवी कंट्रोल रूम का जायजा लिया

7
Advertisement

बलरामपुर में जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन ने शुक्रवार को ईवीएम और वीवीपैट वेयरहाउस का त्रैमासिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान, जिलाधिकारी ने सीसीटीवी कंट्रोल रूम का भी जायजा लिया। उन्होंने रियल-टाइम रिकॉर्डिंग, बैकअप व्यवस्था और मॉनिटरिंग प्रणाली की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सीसीटीवी सिस्टम लगातार संचालित रहे और निगरानी के रिकॉर्ड सुरक्षित रखे जाएं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि सभी प्रक्रियाएं निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार पूरी की जाएं। इस अवसर पर एडीएम वित्त एवं राजस्व ज्योति राय, जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
यहां भी पढ़े:  सिद्धार्थनगर में रामलीला के नौवें दिन मेले का आयोजन:आदर्श नवयुवक समिति ने सकारपार में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए
Advertisement