भास्कर न्यूज | बलरामपुर राजपुर विकासखंड के ग्राम कोटगगहना स्थित मित्तल राइस मिल पर शुक्रवार को खाद्य और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए उसे सील कर दिया। जांच में पाया गया कि मिल ने शासन से धान तो लिया, लेकिन उसके बदले एक दाना चावल भी जमा नहीं किया। अपर कलेक्टर चेतन बोरघरिया और एसडीएम राजपुर देवेंद्र प्रधान के नेतृत्व में जब टीम मिल पहुंची, तो मुख्य द्वार पर ताला लटका मिला। मिल परिसर से संचालक और कर्मचारी नदारद थे। अधिकारियों ने मिल संचालक से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। इसे जांच में बाधा और नियमों की अवहेलना मानते हुए अधिकारियों ने मौके पर ही सीलिंग की कार्यवाही पूरी की। खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि खरीदी वर्ष 2024-25 के तहत मित्तल राइस मिल ने 3,320 क्विंटल धान का उठाव किया था। कस्टम मिलिंग के नियमों के अनुसार, इसके एवज में मिल को 2,246.64 क्विंटल चावल सरकारी केंद्र में जमा करना था। लेकिन रिकॉर्ड की जांच में चावल जमा करने की मात्रा शून्य पाई गई, जिसे कस्टम मिलिंग आदेश 2016 का गंभीर उल्लंघन माना गया है। अपर कलेक्टर चेतन बोरघरिया ने स्पष्ट किया कि धान उठाव और चावल जमा करने की प्रक्रिया की निगरानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि नियमों के तहत तय समय-सीमा में चावल जमा करना अनिवार्य है। जो भी मिलर शर्तों का पालन नहीं करेंगे, उनके खिलाफ इसी तरह कार्रवाई की जाएगी।












