बस्ती के मुंडेरवा थाना क्षेत्र के मदरा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर एक परिवार पर हमला किया गया। गुरुवार, 25 दिसंबर को शाम पांच बजे हुई इस घटना में परिवार के चार सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जितेंद्र चौहान पुत्र रामबरन ने मुंडेरवा पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि गांव निवासी मुस्तफा पुत्र पप्पू, नूर सलीम पुत्र पप्पू और अफसाना पुत्री पप्पू उनके घर आए। उन्होंने परिवार वालों को गाली दी और लाठी-डंडों व लोहे की रॉड से हमला कर दिया। इस हमले में जितेंद्र चौहान, उनकी मां ठकुरा देवी, चाची रेखा देवी और छोटी बहन बंदनी के सिर में गंभीर चोटें आईं। शोर मचाने पर हमलावर धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पीड़ित परिवार ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने जितेंद्र चौहान की तहरीर पर मुस्तफा, अफसाना और नूर सलीम के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 115(2), 352, 351(3) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।








































