राशन कार्ड को लेकर दो भाइयों में विवाद: गिरहिया के परागपुर में बड़े भाई ने छोटे भाई के हाथ को जलाया, मामला दर्ज – Bahuar(Nichlaul) News

8
Advertisement

निचलौल थानाक्षेत्र के ग्राम गिरहिया टोला परागपुर में शुक्रवार रात बड़े भाई ने छोटे भाई को जलाने का प्रयास किया। इस घटना में छोटे भाई के दोनों हाथ आंशिक रूप से झुलस गए। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस को दी गई तहरीर में ग्राम गिरहिया टोला परागपुर निवासी जितेंद्र ने बताया कि वह अपने बड़े भाई से अलग रहता है और उसकी मां उसके साथ रहती है। जितेंद्र के अनुसार, अलग राशन कार्ड बनवाने के कारण उसके भाई का नाम कार्ड से कट गया था। इसी बात को लेकर और घर में हिस्से के बंटवारे को लेकर रात में विवाद हुआ। जितेंद्र ने आरोप लगाया है कि विवाद के दौरान उसके बड़े भाई दीनानाथ और दीनानाथ की पत्नी ने उसे गाली दी और लाठी-डंडों से पीटा। इसके बाद उन्होंने उसे आग से जलाने का प्रयास किया, जिससे उसके दोनों हाथ आंशिक रूप से झुलस गए। उसकी मां ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। हालांकि, इसके बाद भी उसके बड़े भाई ने उसे जान से मारने की धमकी दी। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि पीड़ित युवक की तहरीर के आधार पर शनिवार को उसके बड़े भाई दीनानाथ और दीनानाथ की पत्नी, दोनों निवासी ग्राम गिरहिया टोला परागपुर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
यहां भी पढ़े:  मटेरा कला में सात दिवसीय भागवत कथा शुरू: ब्रह्मचारी बाबा के स्थान पर कलश यात्रा के साथ आयोजन - Shivpur(Bahraich) News
Advertisement