ठूठीबारी में युवक ने इंस्टाग्राम पर की आपत्तिजनक टिप्पणी: हिंदू समुदाय के खिलाफ टिप्पणी करने पर गिरफ्तार कर जेल भेजा – Laxmipur Khurd(Nichlaul) News

5
Advertisement

महराजगंज में ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के टोला धरमौली में एक युवक को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। युवक पर हिंदू समुदाय के खिलाफ टिप्पणी करने का आरोप है, जो उसने बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार से जुड़े वीडियो साझा करते हुए की थी। शिकायतकर्ता की तहरीर के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया। पुलिस के अनुसार, यह टिप्पणी कानून व्यवस्था और सामाजिक सौहार्द के विरुद्ध थी। पूछताछ में आरोपी की पहचान सगीर खान उर्फ साहेब (लगभग 19 वर्ष) के रूप में हुई है। वह ग्राम ठूठीबारी, टोला धरमौली, थाना ठूठीबारी निवासी शहाबुद्दीन खान का पुत्र है। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी नवनीत नागर ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई की गई। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भड़काऊ या आपत्तिजनक सामग्री साझा करने से बचें, अन्यथा कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यहां भी पढ़े:  सिद्धार्थनगर में परसा बुजुर्ग-इमलिया खादर मार्ग जर्जर:ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी, पक्की सड़क बनाने की मांग
Advertisement