सिद्धार्थनगर पुलिस ने आगामी नए वर्ष के मद्देनजर जनपद में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए पैदल गश्त की। यह अभियान 27 दिसंबर 2025 को चलाया गया, जिसका उद्देश्य आमजन में सुरक्षा का भाव पैदा करना था। पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन के आदेश पर यह कार्रवाई की गई। अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार प्रसाद के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी रोहिणी और प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष अनूप कुमार मिश्र ने अपने-अपने सर्किल/थाना क्षेत्रों में गश्त का नेतृत्व किया। इस दौरान चिह्नित हॉटस्पॉट जैसे बाजार और रेलवे स्टेशन तथा उनके आसपास के क्षेत्रों में सघन पैदल गश्त और गहन चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस ने आम जनता को सुरक्षा का एहसास कराते हुए उनसे आपस में सौहार्द बनाए रखने की अपील भी की।
सिद्धार्थनगर नए साल से पहले पुलिस की पैदल गश्त:हॉटस्पॉट बाजारों, रेलवे स्टेशनों पर सघन चेकिंग अभियान
सिद्धार्थनगर पुलिस ने आगामी नए वर्ष के मद्देनजर जनपद में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए पैदल गश्त की। यह अभियान 27 दिसंबर 2025 को चलाया गया, जिसका उद्देश्य आमजन में सुरक्षा का भाव पैदा करना था। पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन के आदेश पर यह कार्रवाई की गई। अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार प्रसाद के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी रोहिणी और प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष अनूप कुमार मिश्र ने अपने-अपने सर्किल/थाना क्षेत्रों में गश्त का नेतृत्व किया। इस दौरान चिह्नित हॉटस्पॉट जैसे बाजार और रेलवे स्टेशन तथा उनके आसपास के क्षेत्रों में सघन पैदल गश्त और गहन चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस ने आम जनता को सुरक्षा का एहसास कराते हुए उनसे आपस में सौहार्द बनाए रखने की अपील भी की।









































