मछली से भरा पिकअप पलटा:महेशगंज में ग्रामीणों ने लूटी मछलियां, टायर फटने से हुआ हादसा

13
Advertisement

बैरीहवा और बभनान के बीच महेशगंज चौराहे पर मछली से भरा एक पिकअप वाहन पलट गया। टायर फटने के कारण यह हादसा हुआ, जिससे वाहन में भरी मछलियां सड़क पर बिखर गईं। ग्रामीणों ने मौके का फायदा उठाकर मछलियां लूट लीं। यह घटना सुबह के समय हुई, जब पिकअप तालाब से मछलियां भरकर ला रहा था। टायर फटने से अनियंत्रित होकर पिकअप सड़क किनारे एक गड्ढे में जा गिरा। हादसे के कुछ देर बाद जब मछली व्यापारी मौके पर पहुंचा, तो ग्रामीणों और उसके बीच मछलियों को लेकर कहासुनी और हाथापाई हो गई। स्थानीय लोगों और पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत कराया गया।

यहां भी पढ़े:  स्वास्थ्य शिविर में 118 बच्चों की हुई जांच:वीरपुर एहतमाली में तंबाकू के दुष्प्रभावों पर भी किया गया जागरूक
Advertisement