किसान परेशान, सिस्टम कटघरे में भारत से नेपाल तस्करी:मोहाना सीमा पर 10 बोरी यूरिया जब्त, किसान परेशान

7
Advertisement

भारत-नेपाल सीमा से सटे मोहाना थाना क्षेत्र में पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 10 बोरी यूरिया खाद और 2 साइकिलें बरामद की हैं। यह खाद नेपाल ले जाई जा रही थी। यह कार्रवाई 27 दिसंबर को थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में की गई। संयुक्त टीम ने सीमा स्तंभ संख्या 544/1 के पास चेकिंग के दौरान यूरिया खाद जब्त की। यह घटना ऐसे समय सामने आई है जब देश के किसान यूरिया खाद के लिए लंबी कतारों में खड़े होने को मजबूर हैं, और उन्हें समय पर या उचित मूल्य पर खाद नहीं मिल पा रही है। स्थानीय स्तर पर यह बात सामने आ रही है कि कुछ निजी खाद की दुकानों पर भारतीय किसानों को यूरिया देने से इनकार किया जाता है, जबकि तस्करों को यह खाद आसानी से और ऊंचे दामों पर उपलब्ध हो जाती है। इस स्थिति से सरकारी वितरण व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। किसान पहचान पत्र और जमीन के कागजात दिखाने के बावजूद खाद के लिए भटक रहे हैं, वहीं तस्करों को बिना कागजात के खाद कैसे मिल रही है, यह एक बड़ा प्रश्न है। किसानों को अपनी फसल बचाने की चिंता है, जबकि तस्कर सरकारी खाद से मुनाफा कमा रहे हैं। पुलिस और एसएसबी की यह कार्रवाई सराहनीय है, लेकिन बार-बार तस्करी के मामले पकड़े जाना खाद माफिया की सक्रियता को दर्शाता है। मांग की जा रही है कि खाद की आपूर्ति श्रृंखला की गहराई से जांच की जाए। इससे कालाबाजारी करने वाले दुकानदारों और उन्हें संरक्षण देने वालों पर कार्रवाई हो सकेगी, और किसानों को उनका हक मिल पाएगा।
यहां भी पढ़े:  बहराइच में किसानों ने गन्ना लदे ट्रक रोके: श्रावस्ती चीनी मिल के खिलाफ प्रदर्शन, पर्याप्त ट्रक न होने से गन्ना सूख रहा - Majha Dariyaburd(Nanpara) News
Advertisement