बस्ती में विश्व हिंदू महासंघ और AIMIM नेताओं के बीच सोशल मीडिया पर जुबानी जंग से तनाव बढ़ गया है। पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के AIMIM नेता प्रिंस और सोनूपार निवासी विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह एक-दूसरे पर तीखी बयानबाजी कर रहे हैं। दोनों ओर से लगातार वीडियो और प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं, जिससे माहौल गरमा गया है। पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है। विवाद तब शुरू हुआ जब भदेश्वरनाथ क्षेत्र के एक व्यक्ति के साथ विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह कोतवाली पहुंचे। पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने AIMIM नेता प्रिंस और अन्य के खिलाफ मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। मुकदमे में नामजद होने के बाद प्रिंस ने फेसबुक लाइव के जरिए पलटवार किया। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज किया गया है और शिकायतकर्ता को वे नहीं जानते। प्रिंस ने लाइव वीडियो में अखिलेश सिंह पर भी व्यक्तिगत आरोप लगाए, जिससे विवाद और गहरा गया। इसके जवाब में विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने लगभग 43 मिनट का एक वीडियो जारी किया। वीडियो में उन्होंने कहा कि वे हिंदू संगठन से जुड़े हैं और हिंदुत्व के कार्य में लगे लोगों को जोखिम का अंदाजा पहले से होता है। उन्होंने तीखे शब्दों में कहा कि वे हर परिस्थिति के लिए तैयार रहते हैं और हिंदुओं के हितों के लिए संघर्ष करते रहेंगे। उन्होंने चेतावनी भी दी कि जिन्हें हिंदू संगठनों से दिक्कत है, वे सुन लें, जो भी इसमें आएगा, वह साफ हो जाएगा। सोशल मीडिया पर दोनों नेताओं के समर्थकों की प्रतिक्रियाओं से माहौल और संवेदनशील होता जा रहा है।












