बस्ती में नहरों की सफाई नहीं, लाखों खर्च:सरयू नहर खंड-चार की माइनरों में झाड़-झंखाड़, किसान आक्रोशित

3
Advertisement

बस्ती जनपद के रुधौली विकासखंड में सरयू नहर खंड-चार की माइनर नहरों की सफाई न होने से किसानों में भारी रोष है। रौनहिया और मझौआ कला सहित कई क्षेत्रों में नहरों की साफ-सफाई पर कथित तौर पर लाखों रुपये खर्च किए जाने के बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है। स्थानीय किसानों का कहना है कि नहरों में झाड़-झंखाड़ और जंगल उग आए हैं, जिससे पानी का प्रवाह बाधित हो रहा है। इसके परिणामस्वरूप खेतों तक पर्याप्त पानी नहीं पहुंच पा रहा है। किसानों को आशंका है कि सिंचाई के अभाव में उनकी फसलों पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। ग्रामीणों अजय, सुशील, आलोक और महेंद्र सहित अन्य किसानों ने सिंचाई विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने अविलंब नहरों की साफ-सफाई कराने की मांग की है। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते सफाई नहीं हुई तो खेती को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। इस मामले में नहर विभाग के अधिशासी अभियंता (एक्सईएन) राकेश ने बताया कि पूरे प्रकरण की जांच कराई जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि जांच में सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

यहां भी पढ़े:  ककरहवा में ग्राम सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न:ऑपरेशन कवच प्रभारी ने की अध्यक्षता
Advertisement