महराजगंज जिले के नौतनवा में नेपाल में लगातार हो रही बर्फबारी के कारण भीषण ठंड पड़ रही है। धूप न निकलने से लोग घरों से कम निकल रहे हैं। सीमावर्ती क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड के कारण सड़कों पर वाहन लाइट जलाकर चल रहे हैं। नगर पंचायत और नगर पालिका द्वारा चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। इसके लिए लकड़ी गिराई जा रही है ताकि लोगों को ठंड से राहत मिल सके। नौतनवा के उप जिलाधिकारी (एसडीएम) नवीन प्रसाद ने रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ठंड के इस मौसम में लकड़ी और अलाव की व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए। एसडीएम ने इस संबंध में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की है। वहीं, सोनौली नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी (ईओ) राहुल यादव ने बताया कि सोनौली नगर में अलाव की व्यापक व्यवस्था की गई है। भारत-नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सोनौली सीमा होने के कारण यहां देश-विदेश से पर्यटक और यात्री आते हैं। यात्रियों को कोई असुविधा न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए वे स्वयं सड़कों पर निकलकर अलाव की व्यवस्था का जायजा लेते हैं।
नौतनवा में जिलाधिकारी ने रैन बसेरों का किया निरीक्षण: अलाव व्यवस्था का लिया जायजा, लोगों को कोई दिक्कत न हो – Nautanwa(Nautanwa) News
महराजगंज जिले के नौतनवा में नेपाल में लगातार हो रही बर्फबारी के कारण भीषण ठंड पड़ रही है। धूप न निकलने से लोग घरों से कम निकल रहे हैं। सीमावर्ती क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड के कारण सड़कों पर वाहन लाइट जलाकर चल रहे हैं। नगर पंचायत और नगर पालिका द्वारा चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। इसके लिए लकड़ी गिराई जा रही है ताकि लोगों को ठंड से राहत मिल सके। नौतनवा के उप जिलाधिकारी (एसडीएम) नवीन प्रसाद ने रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ठंड के इस मौसम में लकड़ी और अलाव की व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए। एसडीएम ने इस संबंध में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की है। वहीं, सोनौली नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी (ईओ) राहुल यादव ने बताया कि सोनौली नगर में अलाव की व्यापक व्यवस्था की गई है। भारत-नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सोनौली सीमा होने के कारण यहां देश-विदेश से पर्यटक और यात्री आते हैं। यात्रियों को कोई असुविधा न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए वे स्वयं सड़कों पर निकलकर अलाव की व्यवस्था का जायजा लेते हैं।









































