सांसद आनंद गौड़ ने युवाओं से की मुलाकात: अंतर्जनपदीय युवा कार्यक्रम में ऐतिहासिक स्थलों की दी जानकारी – Bahraich News

8
Advertisement

बहराइच में मेरा युवा भारत बहराइच उत्तर प्रदेश युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्जनपदीय युवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भानीरामका अतिथि गृह में 24 से 28 दिसंबर तक चले इस कार्यक्रम के अंतिम दिन सांसद डॉ. आनंद कुमार गोंड ने युवाओं से मुलाकात की। सांसद डॉ. गोंड ने आगरा से आए 37 प्रतिभागियों को जनपद बहराइच और श्रावस्ती के प्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक स्थलों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने चित्तौरा झील के तट पर निर्मित महाराजा सुहेलदेव के भव्य स्मारक, पयागपुर स्थित प्रदेश के प्रमुख वेटलैंड बघेल ताल, कतर्नियाघाट वन्य जीव विहार और भगवान गौतम बुद्ध की तपोस्थली श्रावस्ती के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर सांसद डॉ. गोंड ने युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने, सशक्तिकरण और रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों से इन योजनाओं का भरपूर लाभ उठाने का आह्वान किया। माय भारत केंद्र के विशेष कार्याधिकारी लेखा एवं कार्यक्रम पर्यवेक्षक इंद्रसेन चौधरी ने बताया कि इस कार्यक्रम में जनपद आगरा के 35 युवक-युवतियों और 02 ग्रुप लीडर ने प्रतिभाग किया। यह कार्यक्रम युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में जनहित फाउंडेशन कल्पीपारा के अध्यक्ष उमेश चंद्र, जिला प्रशिक्षक विनय श्रीवास्तव, मानस इंटर कॉलेज के प्राचार्य रमेश चंद्र मिश्र, युवा समाजसेवी नरेंद्र कुमार यादव, आशीष पांडेय, महिला युवा समाजसेवी सुश्री सोनम वर्मा, प्रिंसी वर्मा और सुधा मिश्रा सहित अन्य वक्ताओं ने भी प्रतिभागियों को कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्यों के बारे में जानकारी प्रदान की।
यहां भी पढ़े:  सरयू नहर में महिला ने लगाई छलांग:बढ़हीपुरवा में दूसरे दिन भी तलाश जारी, कोई सुराग नहीं मिला
Advertisement