ललिया पार कुटी पर धर्मशाला का भूमि पूजन:प्रधान प्रतिनिधि ने किया शिलान्यास, महिलाएं और गणमान्य व्यक्ति रहे उपस्थित

4
Advertisement

बस्ती बनकटी ग्राम पंचायत बाघापार के प्रधान प्रतिनिधि अभिषेक यादव ने ललिया पार कुटी पर सर्व समाज के हित में एक धर्मशाला के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया। यह धर्मशाला भैया दूज के अवसर पर लगने वाले मेले में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए बनाई जा रही है। आसपास के गांवों में बारात या अन्य आयोजनों के लिए ठहरने की उचित व्यवस्था न होने के कारण लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। प्रधान प्रतिनिधि अभिषेक यादव ने इन समस्याओं को देखते हुए सरकार से अनुमोदन प्राप्त किया और धर्मशाला निर्माण का बीड़ा उठाया। इस अवसर पर कुद्रह तृतीय के भावी प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य मनीष दुबे, अभिषेक यादव, सभाजीत यादव, ललियापार कुटी के महंत प्रहलाद दास, विलास हरिजन, इंद्रमणि शुक्ला सहित कई महिलाएं और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

यहां भी पढ़े:  बलरामपुर के गनवरिया गांव में घर में घुसा तेंदुआ:परिवार के शोर मचाने पर जंगल की ओर भागा
Advertisement