बस्ती बनकटी ग्राम पंचायत बाघापार के प्रधान प्रतिनिधि अभिषेक यादव ने ललिया पार कुटी पर सर्व समाज के हित में एक धर्मशाला के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया। यह धर्मशाला भैया दूज के अवसर पर लगने वाले मेले में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए बनाई जा रही है। आसपास के गांवों में बारात या अन्य आयोजनों के लिए ठहरने की उचित व्यवस्था न होने के कारण लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। प्रधान प्रतिनिधि अभिषेक यादव ने इन समस्याओं को देखते हुए सरकार से अनुमोदन प्राप्त किया और धर्मशाला निर्माण का बीड़ा उठाया। इस अवसर पर कुद्रह तृतीय के भावी प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य मनीष दुबे, अभिषेक यादव, सभाजीत यादव, ललियापार कुटी के महंत प्रहलाद दास, विलास हरिजन, इंद्रमणि शुक्ला सहित कई महिलाएं और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।









































