दैनिक भास्कर संवाददाता बहराइच जिले के शिवपुर ब्लॉक की लौकिहा पंचायत के प्रधान गौतम गुजराती, प्रधान प्रतिनिधि से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं। मैं गौतम गुज़राती प्रधान प्रतिनिधि ग्राम पंचायत लौकिहा, विकास खंड शिवपुर, जनपत बहराइच का रहने वाला हूँ, मेरी माता जी श्री लता देवी ग्राम प्रधान है। मैंने अपनी ग्राम पंचायत में इंटरलाकिंग, नाली, अंत्येष्टि स्थल, कूडा घर, आर सी सेंटर, और कामन सर्वीस सेंटर, पानी हार्वेस्टिंग, तथा विकलांक पेंशन, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, आदि सभी कार्य कराया गया है। इसके अतिरिक्त जो नई चकरोड थे, जो जबरन लोग कब्जा किये थे, 5-6 नई सड़क छुड़वा कर पटवाया गया हैं, जिससे काफी लोगों को आने जाने में सुगमता मिली है, बाकि नल रिपेरिंग है, और रिबोर है, अधिकार काम जो भी थे करवाए गए हैं, हमारी ग्राम सभा में एक भी इंटरलाकिंग की ईंट नहीं थी, जो हमने सभी से समझ के अच्छा काम किया है। और जो भी काम रह भी गए हैं, अगर जनता ने चाहा तो आगामी चुनाव में चुनाव जीतकर वो भी जनता का काम करवाया जाएगा, धन्यवाद डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं
प्रधान जी के दावे-वादे: शिवपुर ब्लॉक की लौकिहा पंचायत के प्रधान से खास बातचीत – Shivpur(Bahraich) News
दैनिक भास्कर संवाददाता बहराइच जिले के शिवपुर ब्लॉक की लौकिहा पंचायत के प्रधान गौतम गुजराती, प्रधान प्रतिनिधि से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं। मैं गौतम गुज़राती प्रधान प्रतिनिधि ग्राम पंचायत लौकिहा, विकास खंड शिवपुर, जनपत बहराइच का रहने वाला हूँ, मेरी माता जी श्री लता देवी ग्राम प्रधान है। मैंने अपनी ग्राम पंचायत में इंटरलाकिंग, नाली, अंत्येष्टि स्थल, कूडा घर, आर सी सेंटर, और कामन सर्वीस सेंटर, पानी हार्वेस्टिंग, तथा विकलांक पेंशन, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, आदि सभी कार्य कराया गया है। इसके अतिरिक्त जो नई चकरोड थे, जो जबरन लोग कब्जा किये थे, 5-6 नई सड़क छुड़वा कर पटवाया गया हैं, जिससे काफी लोगों को आने जाने में सुगमता मिली है, बाकि नल रिपेरिंग है, और रिबोर है, अधिकार काम जो भी थे करवाए गए हैं, हमारी ग्राम सभा में एक भी इंटरलाकिंग की ईंट नहीं थी, जो हमने सभी से समझ के अच्छा काम किया है। और जो भी काम रह भी गए हैं, अगर जनता ने चाहा तो आगामी चुनाव में चुनाव जीतकर वो भी जनता का काम करवाया जाएगा, धन्यवाद डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं









































