बस्ती में नगर खेल-कुंभ कार्यक्रम संपन्न:विजेता टीमों को पुरस्कार किए गए वितरित

3
Advertisement

बस्ती में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप), गोरक्ष प्रांत द्वारा आयोजित नगर खेल-कुंभ कार्यक्रम का समापन हो गया। इस आयोजन में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं, अभिभावकों और खेल प्रेमियों ने भाग लिया। समापन समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि श्री के.के. दुबे के स्वागत उद्बोधन से हुई। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल केवल जीत-हार तक सीमित नहीं हैं, बल्कि यह युवाओं में अनुशासन, सहिष्णुता, आत्मसंयम और टीम भावना का विकास करते हैं। उन्होंने खेलों को स्वस्थ समाज और सशक्त राष्ट्र के निर्माण के लिए महत्वपूर्ण बताया। इस अवसर पर अभाविप गोरक्ष प्रांत के ‘खेलो भारत’ प्रांत संयोजक श्री दीपक मद्धेशिया ने युवाओं को नियमित रूप से खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है और खेल युवाओं को सकारात्मक ऊर्जा, नेतृत्व क्षमता तथा आत्मविश्वास प्रदान करते हैं। जी.डी. पब्लिक स्कूल के प्रबंधक श्री श्याम लाल ने विद्यार्थियों एवं अभिभावकों का अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से विद्यार्थियों में खेल कौशल के साथ-साथ नेतृत्व क्षमता और आत्मनिर्भरता का भी विकास होता है। नगर खेल-कुंभ के तहत विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था, जिनमें नगर की अनेक टीमों ने भाग लिया। क्रिकेट प्रतियोगिता में 10 टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें बहादुरपुर टीम विजेता रही। खो-खो प्रतियोगिता में भानमती देवी ग्लोबल स्कूल टीम विजयी रही, जबकि कबड्डी में सूर्य स्कूल टीम और रस्सी खींच प्रतियोगिता में जनता इंटर कॉलेज टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। समापन समारोह में सभी विजेता एवं उपविजेता टीमों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में बस्ती विभाग के विभाग संगठन मंत्री आकाश गौड़, प्रांत SFD संयोजक अमरेंद्र पाण्डेय सहित शिखर, सत्यम, दुर्गेश, देवेन्द्र, शिवेंद्र एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यहां भी पढ़े:  बलरामपुर में पंचायत भवनों पर टीकाकरण उत्सव शुरू:प्रोजेक्ट संवर्धन के तहत महिलाओं-बच्चों को लगे 12 बीमारियों के टीके
Advertisement