बलरामपुर पुलिस ने अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के अभियान के तहत दो वारंटियों को गिरफ्तार किया है। महराजगंज तराई पुलिस टीम ने आज लालपुर लैबुड्डी गांव से इन अभियुक्तों को उनके घर से पकड़ा। गिरफ्तार किए गए वारंटियों की पहचान राम फकीरे गुप्ता पुत्र श्याम लाल गुप्ता और संजय कुमार पुत्र राम फकीरे गुप्ता के रूप में हुई है। ये दोनों मु0नं0 1513/16 अ0सं0 874/16 धारा 323/504 भादवि के तहत वांछित थे।
महराजगंज तराई पुलिस ने दो वांटेड को पकड़ा:अपराध रोकथाम अभियान के तहत हुई कार्रवाई, न्यायालय भेजा गया
बलरामपुर पुलिस ने अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के अभियान के तहत दो वारंटियों को गिरफ्तार किया है। महराजगंज तराई पुलिस टीम ने आज लालपुर लैबुड्डी गांव से इन अभियुक्तों को उनके घर से पकड़ा। गिरफ्तार किए गए वारंटियों की पहचान राम फकीरे गुप्ता पुत्र श्याम लाल गुप्ता और संजय कुमार पुत्र राम फकीरे गुप्ता के रूप में हुई है। ये दोनों मु0नं0 1513/16 अ0सं0 874/16 धारा 323/504 भादवि के तहत वांछित थे।









































