दैनिक भास्कर संवाददाता बहराइच जिले के शिवपुर ब्लॉक की नखा पंचायत के प्रधान आनंद कुमार से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं। नमस्कार, मैं आनंद कुमार, प्रधान नकहा, विकास खंड शिवपुर , जनपद बहराइच का रहने वाला हूं। मैं पाँच साल के कार्यकाल में तीन किलोमीटर नाली, ढाई किलोमीटर इंटरलॉकिंग, एक किलोमीटर आरसीसी रोड और पचास व्यक्तिगत सोकपिट और बीस सामुदायिक सोकपिट और आरसी सेंटर और मॉडल शॉप और श्मशान घाट, आंगनवाड़ी और पंडित पुरवा स्कूल का मरम्मत, इंटरलॉकिंग का निर्माण मैने किया है। और आवास भी किया है, और पाँच-छह सौ आवास का मैंने सर्वे करवाया है। और नल-रीबोर कार्य, अमृत सरोवर और पुलिया निर्माण कार्य मैंने कराया है ग्राम पंचायत नकहा में। डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं
प्रधान जी के दावे-वादे: शिवपुर ब्लॉक की नखा पंचायत के प्रधान से खास बातचीत – Shivpur(Bahraich) News
दैनिक भास्कर संवाददाता बहराइच जिले के शिवपुर ब्लॉक की नखा पंचायत के प्रधान आनंद कुमार से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं। नमस्कार, मैं आनंद कुमार, प्रधान नकहा, विकास खंड शिवपुर , जनपद बहराइच का रहने वाला हूं। मैं पाँच साल के कार्यकाल में तीन किलोमीटर नाली, ढाई किलोमीटर इंटरलॉकिंग, एक किलोमीटर आरसीसी रोड और पचास व्यक्तिगत सोकपिट और बीस सामुदायिक सोकपिट और आरसी सेंटर और मॉडल शॉप और श्मशान घाट, आंगनवाड़ी और पंडित पुरवा स्कूल का मरम्मत, इंटरलॉकिंग का निर्माण मैने किया है। और आवास भी किया है, और पाँच-छह सौ आवास का मैंने सर्वे करवाया है। और नल-रीबोर कार्य, अमृत सरोवर और पुलिया निर्माण कार्य मैंने कराया है ग्राम पंचायत नकहा में। डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं









































