प्रधान जी के दावे-वादे:रामनगर ब्लॉक की भानपुर पंचायत के प्रधान से खास बातचीत

7
Advertisement

दैनिक भास्कर संवाददाता बस्ती जिले के रामनगर ब्लॉक की भानपुर पंचायत के प्रधान दिनेश कुमार से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं।

मेरा नाम दिनेश कुमार,मे जिला बस्ती, ब्लॉक राम नगर, के करेली ग्राम का प्रधान हूँ. मेरे द्वारा अपने गांव में खडन्जा , नाली, इंटरलाकिंग, RRC सेंटर, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, 60 साला, सरकारी हैंड पंप व पानी का सुक्ता सहित तमाम कार्य कराए हैं, जो कार्य छूटा हुआ है, जन्ता ने हमको दुबारा मौका दिया, तो फिर वो कार्य करायेंगे . दैनिक भास्कर की अच्छी पहल है जो छोटी बड़ी घटनाओं को गांव तक पहुंचती है हम भी देखते हैं आप भी देखते रहिए

यहां भी पढ़े:  पैकोलिया में मकान से अनाज और नगदी की चोरी:अज्ञात चोरों ने वारदात को दिया अंजाम, तहरीर पर पुलिस ने शुरू की जांच

डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं

Advertisement