मिशन शक्ति ने बचाया टूटता परिवार:शोहरतगढ़ में काउंसलिंग के बाद पति-पत्नी साथ रहने को हुए राजी

7
Advertisement

शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बभनी में रविवार को मिशन शक्ति टीम की काउंसलिंग के बाद एक परिवार टूटने से बच गया। पति-पत्नी के बीच लंबे समय से चल रहे विवाद को बातचीत और समझाइश के माध्यम से सुलझाया गया, जिसके बाद दोनों साथ रहने को राजी हो गए। यह मामला शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बभनी का है। कमलावती नामक महिला ने थाने में प्रार्थना पत्र दिया था। इसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि उनके पति इंद्रजीत शराब के नशे में उनके साथ मारपीट और प्रताड़ना करते हैं, जिससे उनका पारिवारिक जीवन प्रभावित हो रहा है। प्रार्थना पत्र पर संज्ञान लेते हुए रविवार को थाना प्रभारी नवीन सिंह के नेतृत्व में पति इंद्रजीत को थाने बुलाया गया। इसके बाद थाना परिसर स्थित मिशन शक्ति केंद्र में पति-पत्नी की काउंसलिंग की गई। मिशन शक्ति की पुलिस टीम ने दोनों पक्षों की बातों को धैर्यपूर्वक सुना। टीम ने उन्हें पारिवारिक जिम्मेदारियों, बच्चों के भविष्य और सामाजिक दायित्वों के बारे में समझाया। काउंसलिंग का मुख्य उद्देश्य विवाद को आपसी सहमति और संवाद से सुलझाना था, ताकि कानूनी कार्रवाई की आवश्यकता न पड़े। लगातार चली काउंसलिंग के बाद पति इंद्रजीत ने अपनी गलती स्वीकार की। उन्होंने भविष्य में शराब का सेवन न करने और पत्नी के साथ सम्मानजनक व्यवहार करने का आश्वासन दिया। कमलावती भी अपने पति के साथ वैवाहिक जीवन को आगे बढ़ाने के लिए तैयार हो गईं। दोनों पति-पत्नी ने अपने परिजनों की उपस्थिति में स्वेच्छा से साथ रहने की सहमति व्यक्त की। इस पूरी कार्रवाई में मिशन शक्ति टीम के सदस्य राजकुमार यादव, हेड कांस्टेबल अविनाश सिंह, कांस्टेबल पवन मौर्या और महिला कांस्टेबल उर्मिला देवी शामिल रहे।
यहां भी पढ़े:  बलरामपुर डीएम ने नगर निकायों की बैठक ली:जनसुविधाओं के उन्नयन और सौंदर्यीकरण पर दिए निर्देश
Advertisement