चनैनी गांव में तेंदुए का आतंक: चौथे दिन भी ग्रामीण रात भर जागे, बछिया का शिकार – Mirjapur Tilak(Nanpara) News

6
Advertisement

बहराइच के नवाबगंज स्थित चनैनी गांव में बाघ का आतंक चौथे दिन भी जारी है। ग्रामीण रात भर जागकर पहरा दे रहे हैं। शनिवार को बाघ ने गांव के बाहर एक बछिया का शिकार किया, जिससे ग्रामीणों में दहशत और बढ़ गई है। बाघ के गांव के बाहर चहलकदमी की आशंका से ग्रामीण भयभीत हैं। वे रात भर आग जलाकर और बाइकों की लाइटें ऑन कर हांका लगाते रहे, ताकि बाघ गांव में प्रवेश न कर सके। यह दहशत गुरुवार को शुरू हुई थी, जब चनैनी गांव के ग्रामीणों ने आम के बाग में एक बाघ को घूमते देखा था। ग्रामीणों के शोर मचाने और हांका लगाने के बाद बाघ ने दो लोगों को घायल कर दिया और निकट के अब्दुल्लागंज जंगल की ओर चला गया था। हालांकि, बाघ के जंगल में चले जाने के बावजूद चनैनी, इटाहवा, बनकसही, सती जोर, जमादार गांव और सोनपुर सहित आसपास के कई गांवों में अभी भी दहशत बनी हुई है। ग्रामीण मुकद्दर खा और गोदानी जैसे लोगों ने बताया कि चनैनी और इटाहवा के ग्रामीण पूरी रात घरों में जागते रहे। इस डर के कारण किसान अपने खेतों में भी नहीं जा पा रहे हैं। वन क्षेत्राधिकारी अब्दुल्लागंज पंकज साहू ने ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने बताया कि रात में सूचना मिलने पर वन विभाग की पूरी टीम मौके पर पहुंची थी और लोगों को जंगल के करीब न जाने की सलाह दी गई। साहू ने कहा कि बाघ भटक गया है और पानी की वजह से नेपाल की तरफ नहीं जा पा रहा है। वन विभाग जंगल में बाघ की तलाश के लिए कांम्बिग ऑपरेशन चलाएगा। इस दौरान डिप्टी रेंजर शंभू नाथ यादव, वन रक्षक सुरेश कुमार, देव वर्मा और मनोज तिवारी सहित अन्य वनकर्मी मौजूद रहे।
यहां भी पढ़े:  प्रधान जी के दावे-वादे: हुजूरपुर ब्लॉक की नेवासी पंचायत के प्रधान से खास बातचीत - Huzoorpur(Bahraich) News
Advertisement