श्रावस्ती जिले की इकौना पुलिस ने वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने महज 12 घंटे के भीतर पांच वारंटियों को गिरफ्तार किया। इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को मजबूती मिली है। ये गिरफ्तारियां उन अभियुक्तों के खिलाफ की गईं जिनके विरुद्ध माननीय न्यायालयों जैसे JM, CJM, ACJM, ASJ/FTC, विशेष पॉक्सो न्यायालय और SC/ST न्यायालयों द्वारा वारंट जारी किए गए थे। ये वारंटी लंबे समय से फरार चल रहे थे और विभिन्न आपराधिक मामलों में वांछित थे। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों पर मारपीट, चोरी, अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम, आर्म्स एक्ट, आबकारी अधिनियम, गुंडा अधिनियम, NDPS एक्ट और DP एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने सभी वारंटियों को कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद माननीय न्यायालय में पेश किया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जनपद में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान आगे भी जारी रहेंगे। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि कानून व्यवस्था को और मजबूत किया जा सके।









































