छावनी थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर करीब तीन बजे को राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना बस्ती-अयोध्या लेन पर गोड़सरा शुक्ल गांव के पास बाबा ढाबा के सामने हुई। कार सवार राहुल त्रिपाठी अपने परिवार के साथ बस्ती से लखनऊ जा रहे थे। उनकी कार (यूपी 51 बी बी 5001) जब बाबा ढाबा से लगभग 100 मीटर आगे निकली, तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक (यूपी 42 बी टी 7878) ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का दाहिना हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और वह राष्ट्रीय राजमार्ग पर घूमकर बस्ती की ओर मुँह करके खड़ी हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। कार चालक राहुल त्रिपाठी ने तत्काल 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही छावनी थाने से पीआरवी 0833 मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने ट्रक को पकड़ने के लिए रौनाही टोल प्लाजा पर ट्रक का नंबर नोट करवाकर सूचित किया। राहुल त्रिपाठी ने अपने परिवार को लखनऊ भेजने के लिए बस्ती से दूसरी कार मंगवाई। इसके बाद वे स्वयं छावनी थाने जाकर ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी में थे। खबर लिखे जाने तक फरार ट्रक को पकड़ा नहीं जा सका था।









































