जमुनहा बाजार में तालाब पर अतिक्रमण:नाली निर्माण बाधित, राजस्व टीम के नोटिस के बाद भी कार्रवाई नहीं

7
Advertisement

जमुनहा बाजार में तालाब की जमीन पर हुए अतिक्रमण के कारण नाली निर्माण और जल निकासी में बाधा आ रही है। राजस्व टीम द्वारा अतिक्रमण हटाने के नोटिस जारी किए जाने के बावजूद, तहसील प्रशासन की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। यह अतिक्रमण जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत और ग्राम पंचायत के फंड से बनी नाली के जल निकासी को प्रभावित कर रहा है। इसके चलते तालाब के चारों ओर साफ-सफाई बनाए रखने में भी दिक्कतें आ रही हैं। ग्राम पंचायत सचिव अतिक्रमण हटवाने में असमर्थ दिख रहे हैं। राजस्व टीम ने अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर दिए थे, लेकिन इन नोटिसों पर तहसील प्रशासन द्वारा अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इससे स्थानीय लोगों में असंतोष है। इस मामले में जिला पंचायत सदस्य हरीश जायसवाल गांधी ने भी उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया था। उन्होंने तालाब के चारों ओर से अतिक्रमण हटाने की मांग की थी, ताकि विकास कार्यों में आ रही बाधा दूर हो सके।

यहां भी पढ़े:  किशोर लुधियाना में पिता के पास पहुंचा: बृजमनगंज में पुलिस में शिकायत दर्ज था, पढ़ाई को लेकर नाराजगी के बाद घर से निकला - Brijmanganj(Maharajganj) News
Advertisement