महराजगंज के पनियरा के नवाचारी शिक्षक लखनऊ में सम्मानित: राज्यस्तरीय कार्यशाला में 38 जिलों के बीच मिली पहचान – Paniyara(Maharajganj) News

4
Advertisement

महाराजगंज जनपद के पनियरा ब्लॉक के नवाचारी शिक्षक वरेश कुमार को लखनऊ में सम्मानित किया गया है। उन्हें लखनऊ विश्वविद्यालय स्थित समाज कार्य विभाग के ‘राधा कमल मुखर्जी सभागार’ में आयोजित एडुस्टफ पंचम राज्यस्तरीय शैक्षिक कार्यशाला “अन्विता” में उनकी उत्कृष्ट शैक्षिक सेवाओं और नवाचारों के लिए राज्य स्तर पर पहचान मिली। इस सम्मान से महाराजगंज जनपद का मान बढ़ा है। इस कार्यशाला में प्रदेश के 38 जनपदों से चयनित बेहतरीन शिक्षकों ने भाग लिया। वरेश कुमार को डॉ. प्रदीप कुमार सिंह (संयुक्त मंडलीय शिक्षा निदेशक, माध्यमिक शिक्षा विभाग), प्रोफेसर संजय मेघावी (प्रबंध संकाय, लखनऊ विश्वविद्यालय) और शिवशंकर सिंह (प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ) द्वारा प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. प्रदीप कुमार सिंह ने अपने संबोधन में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने कहा, “आज के नैतिक अवमूल्यन के दौर में अगर समाज को किसी से उम्मीद है, तो वह केवल शिक्षक है। समाज की दिशा गुरुकुल तय करते थे, इसलिए बेसिक शिक्षकों का दायित्व बहुत बड़ा है।” इसी क्रम में, प्रो. संजय मेघावी ने टिप्पणी की कि वर्तमान परिवर्तन के दौर में सामाजिक मूल्यों के ह्रास को रोकने के लिए शिक्षकों को ‘कर्मचारी’ की मानसिकता से ऊपर उठकर ‘गुरु’ बनना होगा। मुख्य वक्ता शिवशंकर सिंह ने शिक्षकों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे स्वयं को केंद्र में रखकर विद्यालय का कायाकल्प करें। वरेश कुमार की इस उपलब्धि पर महाराजगंज के शिक्षा विभाग और शिक्षक समुदाय ने प्रसन्नता व्यक्त की है। खंड शिक्षा अधिकारी शिव कुमार, SRG सत्यप्रकाश वर्मा, कृष्ण मोहन पटेल सहित राकेश यादव, अवनीश उपाध्याय और शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई दी। प्राथमिक शिक्षक संघ पनियरा के अध्यक्ष नीरज राय, मंत्री सुनील मिश्रा, हरीश शाही, संजय मौर्या, राजेश यादव और संजय पासवान सहित अनेक शिक्षकों ने इस उपलब्धि को जनपद के लिए गौरवपूर्ण बताया।
यहां भी पढ़े:  बस्ती के मझौवामीर चौराहे पर गंदगी:हनुमानगंज रोड पर राहगीरों को आवाजाही में परेशानी
Advertisement