मटेरा थाना क्षेत्र के ग्राम गौरा धनौली में रविवार को मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत ‘बहू बेटी सम्मेलन’ का आयोजन किया गया। इस दौरान मटेरा पुलिस की एंटी रोमियो टीम ने एक नाटक के माध्यम से महिलाओं और बच्चियों को जागरूक किया। सम्मेलन में उच्चाधिकारियों के निर्देशों के क्रम में महिलाओं को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही, बाल विवाह और घरेलू हिंसा जैसी सामाजिक कुप्रथाओं के बारे में भी विस्तार से बताया गया। बालिकाओं की समस्याओं को समझते हुए, उन पर हो रहे अपराधों के प्रति उन्हें जागरूक किया गया। महिलाओं से संबंधित अपराधों की शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर जैसे 1090, 1098, 1076, 112, 181, 108 की जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त, साइबर संबंधी अपराधों की शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 1930 के बारे में भी बताया गया और उनकी समस्याओं पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में कन्या सुमंगला योजना, मातृ वंदना योजना, वृद्धा पेंशन योजना, आयुष्मान प्रधानमंत्री योजना, विधवा पेंशन योजना और उज्ज्वला योजना जैसी प्रमुख सरकारी योजनाओं के बारे में भी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर बालिकाओं को शिक्षा ग्रहण करने और आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया गया, ताकि वे सशक्त और स्वावलंबी बन सकें। मिशन शक्ति टीम की ओर से उपनिरीक्षक विशाल जायसवाल और महिला आरक्षी निधि पासवान इस जागरूकता अभियान में शामिल रहे।
मटेरा में नाटक से महिलाओं को किया जागरूक: मिशन शक्ति ने सरकारी योजनाओं की जानकारी दी – Risia(Bahraich) News
मटेरा थाना क्षेत्र के ग्राम गौरा धनौली में रविवार को मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत ‘बहू बेटी सम्मेलन’ का आयोजन किया गया। इस दौरान मटेरा पुलिस की एंटी रोमियो टीम ने एक नाटक के माध्यम से महिलाओं और बच्चियों को जागरूक किया। सम्मेलन में उच्चाधिकारियों के निर्देशों के क्रम में महिलाओं को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही, बाल विवाह और घरेलू हिंसा जैसी सामाजिक कुप्रथाओं के बारे में भी विस्तार से बताया गया। बालिकाओं की समस्याओं को समझते हुए, उन पर हो रहे अपराधों के प्रति उन्हें जागरूक किया गया। महिलाओं से संबंधित अपराधों की शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर जैसे 1090, 1098, 1076, 112, 181, 108 की जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त, साइबर संबंधी अपराधों की शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 1930 के बारे में भी बताया गया और उनकी समस्याओं पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में कन्या सुमंगला योजना, मातृ वंदना योजना, वृद्धा पेंशन योजना, आयुष्मान प्रधानमंत्री योजना, विधवा पेंशन योजना और उज्ज्वला योजना जैसी प्रमुख सरकारी योजनाओं के बारे में भी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर बालिकाओं को शिक्षा ग्रहण करने और आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया गया, ताकि वे सशक्त और स्वावलंबी बन सकें। मिशन शक्ति टीम की ओर से उपनिरीक्षक विशाल जायसवाल और महिला आरक्षी निधि पासवान इस जागरूकता अभियान में शामिल रहे।









































