डुमरियागंज में ग्राम प्रहरियों संग सीओ की गोष्ठी:अपराध नियंत्रण व शांति व्यवस्था पर दिए महत्वपूर्ण निर्देश

5
Advertisement

डुमरियागंज। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से रविवार को डुमरियागंज थाने में ग्राम प्रहरियों के साथ एक महत्वपूर्ण गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस बैठक में पुलिस क्षेत्राधिकारी बृजेश कुमार वर्मा और प्रभारी निरीक्षक श्री प्रकाश यादव उपस्थित रहे। गोष्ठी में क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था और सूचना तंत्र को मजबूत करने पर चर्चा की गई। क्षेत्राधिकारी बृजेश कुमार वर्मा ने ग्राम प्रहरियों को संबोधित करते हुए उन्हें पुलिस की ‘आंख और कान’ बताया। उन्होंने निर्देश दिए कि गांव में होने वाली किसी भी छोटी-बड़ी घटना, संदिग्ध व्यक्तियों की आवाजाही या बाहरी लोगों के रुकने की जानकारी तत्काल संबंधित थाने या हेल्पलाइन नंबर 112 पर दी जाए। सीओ ने जोर दिया कि सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान से बड़ी घटनाओं को समय रहते रोका जा सकता है। उन्होंने ग्राम प्रहरियों को अवैध शराब, जुआ, नशा और चोरी जैसी गतिविधियों पर पैनी नजर रखने को कहा। साथ ही, गांव में महिला एवं बाल सुरक्षा से जुड़े मामलों की सूचना तुरंत पुलिस को देने के निर्देश भी दिए गए। सीओ बृजेश वर्मा ने ग्राम प्रहरियों से ग्रामीणों को ऑनलाइन धोखाधड़ी (साइबर फ्रॉड) के प्रति जागरूक करने और ऐसी किसी घटना की जानकारी मिलने पर तुरंत रिपोर्ट दर्ज कराने में मदद करने का आग्रह किया। सभी चौकीदारों को नियमित रूप से रात्रि गश्त करने और पुलिस का सहयोग करने के निर्देश भी दिए गए। प्रभारी निरीक्षक श्री प्रकाश यादव ने कहा कि आगामी त्योहारों और शांति व्यवस्था बनाए रखने में ग्राम प्रहरियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। अधिकारियों ने किसी भी आपात स्थिति में पुलिस और ग्राम प्रहरियों के बीच बेहतर समन्वय सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
यहां भी पढ़े:  बस्ती में मिला पशु चिकित्साकर्मी का शव:लालगंज पुल के पाससंदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, आसपास के लोगों से पूछताछ
Advertisement