जरवल में निषाद पार्टी का सदस्यता अभियान: 13 जनवरी को संकल्प दिवस की तैयारियों पर चर्चा – Jarwal(Bahraich) News

3
Advertisement

बहराइच के जरवल रोड स्थित रिठौड़ा नई बस्ती में रविवार को निषाद पार्टी की एक विशेष बैठक आयोजित की गई। इस दौरान पार्टी ने सदस्यता अभियान चलाया और आगामी 13 जनवरी को मनाए जाने वाले संकल्प दिवस की तैयारियों पर चर्चा की। बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन को मजबूत करना और पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाना था। इस अवसर पर दर्जनों महिलाओं और पुरुषों को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। वरिष्ठ महिला कार्यकर्ताओं को फूल-माला पहनाकर सम्मानित भी किया गया। निषाद पार्टी के प्रदेश सचिव आईटी सेल राजेश कुमार निषाद ने बताया कि सभी कार्यकर्ताओं ने आगामी 13 जनवरी को निषाद पार्टी का संकल्प दिवस मनाने का निर्णय लिया है। हजारों की संख्या में महिलाएं और पुरुष कार्यकर्ता कैसरगंज होते हुए लखनऊ पहुंचेंगे, जहां वे अपने हक-अधिकार की आवाज बुलंद करेंगे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय निषाद एकता परिषद के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश निषाद ने कहा कि निषाद समाज अब अपने अधिकारों को लेकर पूरी तरह जागरूक हो चुका है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले समय में निषाद पार्टी एक मजबूत राजनीतिक शक्ति के रूप में उभरेगी। बैठक में निषाद पार्टी मंडल सहप्रभारी श्यामकेश उर्फ बालकेश निषाद, विधानसभा अध्यक्ष दीपेंद्र निषाद, खुशीराम कश्यप, समाजसेवी दीपक कश्यप, विनोद निषाद, श्यामू निषाद, दुर्लभ निषाद, राम मनोहर निषाद, राम लखन निषाद, माधवराज निषाद, राजाराम, कृपा राम, श्यामू, रमेश, रामू, शीतल, कंधई, राम नरेश सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
यहां भी पढ़े:  महिला ने राप्ती नदी में कूदकर की आत्महत्या की कोशिश:श्रावस्ती में राहगीरों ने बचाई जान, जिला अस्पताल रेफर
Advertisement