कलवारी मार्ग पर सड़क हादसा, दो घायल:करहली मोड़ के पास बाइक और ई-रिक्शा में टक्कर

6
Advertisement

नगर थाना क्षेत्र के कलवारी-लुम्बिनी-दुद्धी मार्ग पर रविवार को एक सड़क हादसे में दो लोग घायल हो गए। यह घटना करहली मोड़ के पास हुई, जहां बाइक और ई-रिक्शा की टक्कर हो गई। सूचना मिलते ही एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को कलवारी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर ले जाया गया। घायलों की पहचान कलवारी थाना क्षेत्र के फेटवा गांव निवासी 40 वर्षीय राजेश और 45 वर्षीय दीपचंद के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, दोनों रिश्तेदारी से लौट रहे थे, तभी करहली मोड़ के पास सामने से आ रही ई-रिक्शा की चपेट में आ गए। टक्कर के बाद दोनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई, जिसके बाद राहगीरों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया। राजेश की हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है, जबकि दीपचंद का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है। करहली चौकी इंचार्ज सर्वेश कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। उन्होंने यह भी बताया कि तहरीर मिलने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में बहू-बेटी सम्मेलन आयोजित:महिलाओं को सशक्तिकरण, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता हेतु जागरूक किया
Advertisement