जीएन हेरिटेज स्कूल के छात्रों ने बांटे कंबल:टड़वा में जेब खर्च बचाकर जरूरतमंदों को ठंड से दी राहत

3
Advertisement

डुमरियागंज क्षेत्र के टड़वा स्थित जीएन हेरिटेज स्कूल के छात्रों ने जरूरतमंदों को कंबल और गर्म कपड़े वितरित किए। यह वितरण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेंवा और डुमरियागंज के विभिन्न स्थानों पर किया गया। स्कूल के छात्रों स्वस्तिका श्रीवास्तव, कनक अग्रहरि, शीतल यादव, शगुन, राकेश, मधु, कंचन यादव, जोया, इज्ना फातिमा, मोहम्मद कैफ, उदय और सूफियान चौधरी ने अपनी जेब खर्च बचाकर यह योजना बनाई थी। उनका उद्देश्य जरूरतमंदों को ठंड से राहत दिलाना था। विद्यालय के प्रधानाचार्य अब्राहम डेनिस, विकास पांडेय और हुमेरा चौधरी से दिशा-निर्देश प्राप्त करने के बाद, छात्रों ने बुधवार को कंबल वितरित किए। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेंवा में मरीजों के अलावा टंडवा और डुमरियागंज के ईंट भट्ठों पर काम करने वाले परिवारों को भी कंबल दिए। स्कूल के डायरेक्टर अरुण त्रिपाठी ने छात्रों के इस कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह पहल बच्चों के सेवा भाव को प्रदर्शित करती है।
यहां भी पढ़े:  ललिया समाधान दिवस में डीएम-एसपी ने सुनीं शिकायतें:12 में से 3 राजस्व मामलों का मौके पर हुआ निस्तारण
Advertisement