महराजगंज के फरेंदा में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से 3.870 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। इस मामले में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की कार में कुछ तस्कर अवैध गांजा लेकर जा रहे हैं। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने बनकटी मोड़ के समीप घेराबंदी की। घेराबंदी के दौरान कार सवार तीनों तस्करों को पकड़ लिया गया। उनकी तलाशी लेने पर उनके पास से कुल 3.870 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान फागू निवासी, विशाल पांडेय और श्यामसुंदर के रूप में हुई है। ये तीनों सिद्धार्थनगर जनपद के गुजरौलिया चिल्हिया के रहने वाले हैं। इस कार्रवाई में चौकी इंचार्ज अजय कुमार वर्मा, एसआई रत्नेश कुमार मौर्य, सौरभ पटेल, राजेश कुमार, आज्ञाराम, सच्चिदानंद बिंद और प्रमोद सिंह यादव सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
फरेंदा पुलिस ने 3.870 किलो गांजा जब्त किया: वाहन चेकिंग के दौरान तीन तस्कर गिरफ्तार – Pharenda News
महराजगंज के फरेंदा में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से 3.870 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। इस मामले में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की कार में कुछ तस्कर अवैध गांजा लेकर जा रहे हैं। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने बनकटी मोड़ के समीप घेराबंदी की। घेराबंदी के दौरान कार सवार तीनों तस्करों को पकड़ लिया गया। उनकी तलाशी लेने पर उनके पास से कुल 3.870 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान फागू निवासी, विशाल पांडेय और श्यामसुंदर के रूप में हुई है। ये तीनों सिद्धार्थनगर जनपद के गुजरौलिया चिल्हिया के रहने वाले हैं। इस कार्रवाई में चौकी इंचार्ज अजय कुमार वर्मा, एसआई रत्नेश कुमार मौर्य, सौरभ पटेल, राजेश कुमार, आज्ञाराम, सच्चिदानंद बिंद और प्रमोद सिंह यादव सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।









































