नववर्ष मंगलमय हो! नया साल आए, सबको ख़ुशहाल बनाए और सबके जीवन में सुख-समृद्धि, संतोष, स्वास्थ्य और सौहार्द लाए! – समाज सेविका चांदनी चौधरी

5335
Advertisement

समस्त देश एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। यह नया साल आपके जीवन में नई ऊर्जा, खुशहाली और अपार सफलताओं का संचार करे। – भावी विधायक प्रत्याशी मनोज कुमार चौधरी

मैं समाजसेवी मनोज कुमार चौधरी, रुधौली की जनता का सेवक हूँ।

रुधौली की जनता की समस्या, मेरी अपनी समस्या है।

जब जीवन का उद्देश्य सिर्फ समाज सेवा और लोगों की भलाई हो, तो हर कदम एक नई रोशनी बन जाती है और हर कार्य में आत्मसंतोष मिलता है।

अपने लोगों के सुख-दुख में साथ चलना ही सच्चा जीवन है।

यहां भी पढ़े:  नासिरगंज महादेवा में काला रोड का उद्घाटन:विधायक ने किया, नाली कार्य का ज्ञापन मिला
Advertisement